Breaking News

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई को हाईकोर्ट से राहत, रंगदारी मांगने के मामले में मिली जमानत

प्रयागराज:  इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीसामऊ कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को बड़ी राहत मिली। रंगदारी मांगने के आरोप में दो साल से जेल में बंद इरफान और रिजवान की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित कर लिया था।

सोमवार को फैसला सुनाया। दोनों भाइयों की जमानत अदालत से मंजूर जरूर हो गई है, लेकिन दोनों अभी जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे। क्योंकि रिजवान सोलंकी के खिलाफ अभी गैंगस्टर के मुकदमे में मुकदमा विचाराधीन है। साथ ही इरफान सोलंकी की गैंगस्टर के साथ-साथ फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा करने का मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है।

About News Desk (P)

Check Also

चैंपियंस ट्राॅफी में भारत की जीत का जश्न…आतिशबाजी की चिंगारी से मकान में लगी आग, वृद्ध की दर्दनाक माैत

फिरोजाबाद:  फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार की रात इंडिया की जीत के बाद ...