कुशीनगर,(मुन्ना राय)। प्रोफेसर टीचर एंड नान टीचिंग इम्प्लाइज आर्गेनाइजेशन (PROTON) कुशीनगर के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार (District Panchayat Auditorium) में महिला उन्नयन विचार संगोष्ठी (Mahila Unnayan Vichar Seminar) का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्धघाटन करते हुए मनोरमा सिंह (Manorama Singh) ने कहा कि महिला इस सृष्टि के संचालन की मुलभुत आधार है। जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की प्रवक्ता डा अर्चना सिंह (Dr Archana Singh) ने बेटे के साथ बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रयाप्त अवसर देना चाहिए।
Ayodhya: अपना स्कूल के बच्चों में वितरित किया गया शिक्षण सामग्री
समाज सेविका सुनैना सिंह कुशवाहा ने कहा कि भारत तभी उन्नति करेगा जब महिला-पुरुष के बराबर होगी। शिक्षिका एवं कवियत्री गुंजा गुप्ता ‘गुंजन’ ने भ्रुण हत्या एवं शिक्षा पर लय बध्द कविता प्रस्तुत की। प्रोटान शिक्षक संघ उत्तर के प्रदेश महासचिव रामदास परनाल ने कहा कि बाबा साहेब डा अम्बेडकर ने हिन्दू कोड बिल के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक, समाजिक अधिकार दिया।
एडवोकेट रेशमा ने कहा कि महिला को अपने संवैधानिक अधिकारों को जानकर ही सशक्त हो सकती है और महिला सशक्तीकरण की दिशा में ठोस कदम है। पंजाब नेशनल बैंक भडकुलवा हाटा के शाखा प्रबंधक रवि रंजन ने कहा कि सावित्री बाई फूले एवं बाबा साहेब डा अम्बेडकर की संघर्षों की वजह से आज हम सब अपने राजनैतिक एवं समाजिक, प्रशासनिक क्षेत्रों में सम्मान पुर्वक आगे बढ़ रहे हैं।
इस मौके पर रविन्द्र कुमार गुप्ता, शबाना परवीन, डा अर्चना सिंह, कलमदानी सिंह, तौसिबा खान, नसीमा खान, रेशमा अंसारी, शम्श परवीन, रीना, किसनावती, डायट प्रवक्ता डा मुकेश गुप्ता, हरिश्चंद्र राव,विजय कुमार भारती, प्रदीप कुमार गौतम, संजय कुमार गौतम उपस्थित थे। संचालन प्रोटान शिक्षक संघ की मण्डल सचिव अंजू मधूप और अध्यक्षता प्रोटान-गोरखपुर की मण्डल अध्यक्ष रेखा रामचंद्रन ने किया।