बास्केटबाल फाइनल में होगा CCSIT और Law College के बीच मुकाबला
लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (Tirthankara Mahavir University, Moradabad) के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (Timit College of Physical Education) की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में बास्केटबालके फाइनल (Basketball final) मुकाबले में CCSIT और Law College के बीच भिंड़त होगी। आज सेमीफाइनल में लॉ कॉलेज-मेडिकल कॉलेज और सीसीएसआईटी-डेंटल कॉलेज की टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही। सीसीएसआईटी और लॉ कॉलेज की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन के बूते फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
सेमीफाइनल मुकाबलों में सीसीएसआईटी कॉलेज ने डेंटल कॉलेज को 28-12 बास्केट से करारी शिकस्त दी। सीसीएसआईटी की ओर से कप्तान आदित्य मेहता ने सर्वाधिक 20 प्वाइंट्स अर्जित करके अपनी टीम को सफलता दिलाई। लॉ कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 30-26 से मात दी। लॉ कॉलेज की ओर से कप्तान उज्जवल सिंह सर्वाधिक 14 प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में टीएमयू के 14 कॉलेज प्रतिभाग कर रहे हैं। कॉलिजिएट चैंपियनशिप में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, बालीवाल, बैंडमिंटन, कबड्डी, टंग ऑफ वार, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों में स्टुडेंट्स ट्राफी के लिए मुकाबले हो रहे हैं।
इसी तरह सीसीएसआईटी कॉलेज और डेंटल कॉलेज के सेमीफाइनल में सीसीएसआईटी की टीम प्रारम्भ से ही हावी रही। पहले क्वार्टर में सीसीएसआईटी ने 08-00 से डेंटल कॉलेज को क्लीन स्वीप कर दिया। दूसरे क्वार्टर में सीसीएसआईटी की 12-02, जबकि तीसरे क्वार्टर तक सीसीएसआईटी की टीम ने 20-06 की अजेय बढ़त बना ली। अंततः सीसीएसआईटी कॉलेज ने डेंटल कॉलेज को 28-12 से पटखनी दी।
गायत्री ज्ञान मंदिर, ज्ञान यज्ञ अभियान: 434वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
लॉ कॉलेज और मेडिकल के सेमीफाइनल के पहले क्वार्टर में मेडिकल की टीम 06-04 से आगे रही। दूसरे क्वार्टर में लॉ कॉलेज ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 13-06 के बड़े अंतर की बढ़त बनाई। तीसरे क्वार्टर में मेडिकल कॉलेज ने फिर से ऐडी चोटी का जोर लगाया और 21-21 से मुकाबला बराबर कर लिया। अंततः लॉ कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 30-26 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। लॉ कॉलेज की सफलता में मो कैफ और पवित्र गुप्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मेडिकल कॉलेज की ओर से अभय प्रताप ने सर्वाधिक 11 प्वाइंट्स अपनी टीम के लिए जोड़े।
प्रतियोगिताओं के दौरान फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनु मिश्रा, तोहिद अख्तर, योगेश गुप्ता, डॉ जैनुल आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। मैच में भानु प्रताप, कार्तिक विश्नोई, अमित शर्मा, विधि बिष्ट तनय आदि ने रेफरी की भूमिका निभाई।