अमेठी में गांधी परिवार को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अमेठी की जनता का उत्पीड़न करने की तैयारी में है। सूत्र कहते है कि “हाथ अभी भले ही दूर हैंं पर चमचा गरम है।” ऐसे मेंं संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) मेंं इलाज कराने के नाम पर मरीज और उनके तीमारदारों की जेब पर हमला हो सकता है। सूत्र कहते है कि चुनाव खत्म होते ही ओपीडी पंजीकरण शुल्क 20 रूपये से बढा कर 40 की जगह 60 रूपये हो गया है। इसी तरह कई अन्य सविधाओं में चार्ज बढाये गये हैं।
28 मई को प्रशासक मनोज मट्टू
सूत्रों माने तो बहुत पहले से ही अमेठी के कर्मचारियो के साथ यहा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार होता है। तरह तरह से उनका उत्पीड़न हुआ है और अब हारने के बाद अमेठी के लोगो पर बड़ा हंटर चल सकता है। अंदेशा यह भी कहते है कि 28 मई को प्रशासक मनोज मट्टू अमेठी आ रहे हैं, ऐसे में कोई भी बड़ा फैसला हो सकता है।