Breaking News

पीएचडी 2025 प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) में पी-एचडी 2025 (PhD 2025) की 124 सीटों पर प्रवेश (PhD 2025 admission) के लिए आवेदन आमंत्रित (Applications Invited) किये गए हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है।

डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की पी-एचडी प्रवेश में वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से पी-एचडी प्रवेश हेतु अर्ह घोषित किये जायेंगे। प्रवेश हेतु रिक्त विभागवार सूची प्रेषित की जाएगी।

About reporter

Check Also

लुलु मॉल ने ऑटिज़्म दिवस के अवसर पर लखनऊवासियों को किया जागरूक

Lucknow। लुलु मॉल लखनऊ (Lulu Mall Lucknow) ने फंटूरा और जीनियसलेन (Funtura and Geniuslane) के ...