Breaking News

महाराणा प्रताप ग्रुपकैंपस में ‘स्पंदन-2025’ खेल महोत्सव का शुभारंभ

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्वी क्षेत्र के प्रचारक अनिल (Eastern Region Pracharak Anil) ने गुरुवार को महाराणा प्रताप ग्रुप, लखनऊ कैंपस (Maharana Pratap Group, Lucknow Campus) में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव ‘स्पंदन-2025′ (Spandan-2025’ Sports Festival) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को संबोधित भी किया।

क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि आज का यह आयोजन अत्यंत सुखद है। खेल केवल शारीरिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह हमारे मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विगत कुछ वर्षों में देश के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह भी सुखद है। उन्होंने आगे कहा हमारा यह सदैव उद्देश्य रहना चाहिए कि युवाओं को एक स्वस्थ, अनुशासित और सक्षम जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाए। खेलों के माध्यम से हम अपनी शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं और मानसिक दृढ़ता, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता मजबूत होती है। अनिल ने छात्र खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप प्रत्येक कार्य निष्ठा और समर्पण पूर्वक करें। एक लक्ष्य को हासिल करने अनुशासन का होना भी बहुत जरूरी है। लक्ष्य साधने के लिए एक साधक की तरह जुड़े रहें।

इसके पूर्व अनिल ने प्रतियोगी बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और उनमें खेल भावना विकसित रखने की सीख दी। इस दौरान बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास देखने लायक था, मानो वे भविष्य में बड़े मुकाम तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

‘स्पंदन-2025’ के आयोजन में 30 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों में क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन में महाराणा प्रताप ग्रुप के कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रीति मिश्रा और प्राचार्य डॉ अवनीश वर्मा भी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...