Breaking News

मेट्रो और बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

महिलाओं की सुरक्षा को बहुत अहम बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो बड़े फैसले लिए हैं। एक तो पूरी दिल्ली को सीसीटीवी कैमरा की निगाह में लाया जाएगा। दूसरे बसों और मेट्रो में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। हालांकि मेट्रो औऱ बस की सब्सिडी किसी पर थोपी नहीं जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है। इसके लिए पिछले ढाई साल से पूरी दिल्ली को सीसीटीवी की दज में लाने के प्रयास हो रहे थे। अब पूरी दिल्ली में कैमरे लगाने का टेंडर पास हो गया है। इसके साथ ही मेट्रो और बसों में महिलाओं को अब टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी वे मुफ्त में मेट्रो और बसों में यात्रा कर सकेंगे। हालांकि जो महिलाएं मेट्रो का टिकट वहन कर सकती हैं, वह टिकट लेकर यात्रा कर सकती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...