Breaking News

खालिदा जिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टाली

जिया चैरिटेबल ट्रस्ट घोटाले मामले में सजा काट रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई, क्योंकि बीएनपी नेता के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने केलिए प्रशासन ने और समय मांगा है।

अदालत ने खालिदा जिया की स्वास्थ्य रिपोर्ट 11 दिसम्बर तक पेश करने को कहा है और जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 12 दिसम्बर को होगी। न्यायाधीश सैयद महमूद हुसैन के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट की छह सदस्यीय अपीलीय खंडपीठ ने यह आदेश दिया ।

विदित हो कि गत 28 नवम्बर को शीर्ष अदालत ने खालिदा जिया की जमानत याचिका पर अपना मंतव्य लंबित रखते हुए बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल विश्वविद्यालय एवं अस्पताल को बीएनपी की नेता के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट देने को कहा था और पांच दिसम्बर तक मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी।

इससे पहले हाईकोर्ट ने खालिदा जिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय पीठ में उनके वकील ने राहत के लिए याचिका दायर की है।

 

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...