Breaking News

अमेरिकी सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं प्रमिला जयपाल

कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी सदस्य (Indian American Congress woman) प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal ) मंगलवार को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गईं।

वॉशिंगटन डीसी से डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य जयपाल (53) ने ट्वीटर पर मंगलवार को सत्र की क्लिप साझा की जिसमें वह अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर सदन की अध्यक्षता कर रही हैं। जयपाल ने क्लिप के साथ लिखा, ‘‘मैं आज प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गई।

हमारे देश के इतिहास में सबसे विविध कांग्रेस की सेवा करना गर्व की बात है।’’ कांग्रेस में 17 एशियाई अमेरिकी है जो एक रिकॉर्ड है। इनमें से 14 सदस्य प्रतिनिधि सभा और तीन सीनेट में हैं। हालांकि नैंसी पेलोसी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष के तौर पर जनवरी 2019 से सेवाएं दे रही हैं, लेकिन सदन में बहुमत दल के सदस्य बारी बारी अस्थायी तौर पर अध्यक्षता करते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...