टेक्नोलॉजी कंपनी उबर ने टैक्सी व फूड सर्विस के जरिए दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. कंपनी अब गर्मियों की छुट्टी के दौरान न्यूयॉर्क की भीड़ भरी सड़कों पर यूजर्स को हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराएगी.ऑस्ट्रेलिया में भी उबरपर्यटकों को समुद्र की गहराइयों का अनुभव कराने के लिए अंडरवॉटर सबमरीन प्रारम्भ करने वाली है.लोग पनडुब्बी को ऐप के जरिए बुक करा सकेंगे.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उबर अपनी हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा को न्यूयॉर्क के मैनहटन से जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक के लिए प्रारम्भ करेगी. यात्रियों के लिए यह फ्लाइट करीब आठ मिनट की होगी. 9 जुलाई से प्रारम्भ हो रही इस सेवा के लिए यात्रियों को 200 डॉलर (करीब 14 हजार रुपए) तक चुकाने होंगे. हालांकि, इन्हें सिर्फ ज्यादा भीड़ में ही बुलाया जा सकेगा. आरंभ में सिर्फ कुछ चुनिंदा एक्टिव यूजर्स को ही यह सुविधा दी जाएगी.
सबमरीन से समुद्री ज़िंदगी देख सकेंगे एक्सपर्ट्स
उधर, ऑस्ट्रेलिया मेंउबर पनडुब्बी सेक्वींसलैंड के समुद्रकी गहराई से बैरियर रीफ दिखाएगी. इससे पर्यावरण प्रेमियों व विशेषज्ञों को समुद्री ज़िंदगी को करीब से देखने का अनुभव मिलेगा. हेलिकॉप्टर राइड की तरह ही यह सुविधा भी आरंभ में चुनिंदा यूजर्स को दी जाएगा. दो लोगों की एक राइड पर कंपनी करीब 3 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स (करीब 1.5 लाख रुपए) चार्ज कर रही है.