Breaking News

‘जिंग’ बेल्स को आईसीसी ने बीच टूर्नामेंट में बदलने से किया मना…

वर्ल्ड कप में विवादों का भाग बन चुकी ‘जिंग’ बेल्स को आईसीसी ने बीच टूर्नामेंट में बदलने से मना कर दिया है वर्ल्ड कप में अब तक कई ऐसे मौके आ चुके हैं जब गेंद के स्टंप पर लगने के बावजूद बेल्स गिरी नहीं, कई बार एलईडी लाइट्स तक नहीं जली स्काई स्पोर्ट्स ने आईसीसी के हवाले से कहा, ‘हम टूर्नामेंट के बीच में कुछ भी नहीं बदलेंगे क्योंकि यह प्रतियोगिता की समग्रता से समझौता होगा सभी दस टीमों के लिए सभी 48 मैचों में उपकरण एक समान हैं ’  आईसीसी ने कहा, ‘‘पिछले चार सालों में स्टंप नहीं बदल गए इनका उपयोग दुनिया कप 2015 से सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं  कई घरेलू टूर्नामेंट में हो रहा है इसका मतलब है कि इनका उपयोग 1000 से अधिक मैचों में किया गया है ’

टूर्नामेंट में गेंदबाजों को हो रहा है नुकसान

इस टूर्नामेंट में पांच बार ऐसा हो चुका है जब स्‍टंप पर गेंद लगी, लेकिन बेल्‍स नहीं गिरी यहां तक कि दो-तीन बार तो स्‍टंप्‍स में लगी एलईडी रोशनी भी नहीं जली इससे पहले आईपीएल 2019 के दौरान भी ऐसा हो चुका है इसमें भी कई मौकों पर बेल्‍स नहीं गिरी थी हालांकि 2015 के वर्ल्‍ड कप में भी ऐसा हुआ था लेकिन उस समय ऐसी घटनाएं इक्‍का-दुक्‍का थी

हिंदुस्तान  ऑस्‍ट्रेलिया के मैच के दौरान भी ऐसी घटना हुई जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद डेविड वॉर्नर के बल्‍ले से लगने के बाद स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी लेकिन बेल्‍स न हिलीं  न गिरीं इसके बाद बोला जा रहा है कि ऐसा संभवत: बेल्‍स के वजन  स्‍टंप्‍स को गहराई में लगाने की वजह से हो रहा है

विराट कोहली ने जताई थी नाराजगी

कोहली ने मैच के बाद बोला था, ‘मुझे पक्का विश्वास है कि कोई भी टीम ऐसा नहीं चाहेगी कि किसी अच्छी गेंद पर भी आपको विकेट नहीं मिले गेंद स्टंप को हिट करती है लेकिन लाइटनहीं जलती है या लाइट जलती है  बेल्स नहीं गिरती है मैंने पहले ऐसा होते हुए बहुत कम देखा है ’

ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन फिंच ने भी इसे अनुचित करार दिया फिंच ने कहा, ‘हां मुझे ऐसा लगता है आज भले ही हमें इसका लाभ मिला लेकिन कई बार यह थोड़ा अनुचित लगता है  मैं जानता हूं कि डेविड के स्टंप पर बहुत ज्यादा तेजी से गेंद लगी थी ’

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...