गोवा पर्यटन विकास निगम (GTDS) ने चक्रवात वायु के कारण प्रदेश के तटीय इलाकों में बेकार मौसम की चेतावनी जारी होने के बावजूद मंडोवी नदी में कुछ क्रूज पोतों का संचालन जारी रहने पर रिपोर्ट मांगी हैं। यह नदी अरब सागर के पास है।
जीटीडीसी को शिकायत मिली
जीटीडीएस के अध्यक्ष दयानंद सोप्ते ने बोला कि जीटीडीसी को शिकायत मिली है कि कुछ क्रूज पोत का संचालन समुद्र के निकट हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘चेतावनी के बावजूद कुछ क्रूज पोत का संचालन नदी में हो रहा है। मैंने संबंधित अधिकारियों से दो यह रिपोर्ट देने को बोला है कि कैसे क्रूज पोत को जेट्टी से उतरने व पानी में जाने की इजाजत दी गई। ‘
गौरतलब है कि पणजी शहर की सैंटा मोनिका जेट्टी से विभिन्न क्रूज पोत पर्यटकों को मनोरम मंडोवी नदी में सैर के लिए ले जाते हैं।