Breaking News

रोहित शर्मा ने दिए मुंबई इंडियंस की टीम में ईशान किशन की वापसी के संकेत, कहा ये…

 यूएई में लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम जीत की राह पर वापस लौट आई है. मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को जिंदा रखा. रोहित शर्मा ने हालांकि ईशान किशन की टीम में वापसी के संकेत दिए.

ईशान के स्थान पर सौरभ तिवारी को चुना गया और उन्होंने 45 रन की पारी खेलकर अपने सिलेक्शन को सही साबित किया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से युवा बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर रखने के फैसले को बेहद मुश्किल करार दिया. रोहित शर्मा ने कहा, ”ईशान को बाहर रखना मुश्किल फैसला था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है. वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.”

ईशान हालांकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे कप्तान बल्लेबाज साबित हुए थे. ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में करीब 57 के औसत से 516 रन बनाए थे. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...