अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बोला कि उसे आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित कारमिकेल खदान पर कार्य प्रारम्भ करने के लिए पर्यावरण संबंधी अंतिम मंजूरी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद कंपनी वहां कोयला खदान पर कार्य प्रारम्भ करेगी. भूजल आधारित पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन योजना को मंजूरी मिलने से कारमिकेल परियोजना प्रारम्भ करने के लिए निर्माण का मार्ग सुगम हो गया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में अडाणी माइनिंग के सीईओ ल्युकास डॉउ ने कहा, “अडाणी माइनिंग को आज क्वींसलैंड सरकार के पर्यावरण व विज्ञान विभाग की सलाह मिली है, जिसके तहत भूजल आधारित पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन योजना को अंतिम रूप प्रदान करते हुए मंजूरी प्रदान की गई है.”
उन्होंने कहा, “हम कारमिकेल परियोजना पर कार्य प्रारम्भ करने और इन क्षेत्रों में नौकरियां प्रदान करने के लिए तैयार हैं जिसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता है.”
बयान के अनुसार, आने वाले दिनों में करार को अंतिम रूप देने, उपकरण तैयार करने और भर्ती करने समेत सारी गतिविधियां जारी रहेंगी. कंपनी ने बोला कि इस परियोजना से शुरुआती दौर में वहां 1,500 प्रत्यक्ष और 6,750 अप्रत्यक्ष रोजगार के मौका पैदा होंगे.