Breaking News

महिला चिकित्सक द्वारा ऑफ ड्यूटी छोटे कपड़े पहनने पर रद्द कर दिया गया मेडिकल लाइसेंस

म्यांमार में एक महिला चिकित्सक द्वारा ऑफ ड्यूटी कथित रूप से छोटे कपड़े पहनने पर उसका मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इस पर अब महिला चिकित्सक ने विरोध जताते हुए इसे पर्सनल स्वतंत्रता में हस्तक्षेप बताया. मिली जानकारी के मुताबिक, 29 वर्ष की महिला चिकित्सक का नाम नांग मी सान है. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्विमसूट लॉन्जरी में कुछ फोटोज़ पोस्ट की थीं. नांग की उन फोटोज पर म्यांमार मेडिकल काउंसिल ने असहमति जताते हुए उन्हें नोटिस भेजा था. 3 जून को भेजे गए नोटिस में बोला गया कि उनके कपड़े म्यांमार की संस्कृति परंपरा के विरूद्ध हैं इसलिए उनका मेडिकल लाइसेंस रद्द किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जनवरी में मेडिकल काउंसिल ने चिकित्सक को चेतावनी दी थी. तब नांग ने कथित रूप से वे फोटोज हटाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया.

अब अपनी सफाई में चिकित्सक नांग ने बोला कि वह उपचार करते वक्त वैसे कपड़े नहीं पहनती हैं. मेडिकल काउंसिल का यह निर्णय ऐसे वक्त में आया है जब म्यांमार पहले से कुशल हेल्थ वर्कर्स की कमी से जूझ रहा है. इसके विषय में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक रिपोर्ट भी दी थी.

About News Room lko

Check Also

पीएम मोदी को अमेरिका में दिया जाएगा “विश्व शांति पुरस्कार,” जानें किन उपलब्धियों के लिए मिली यह मान्यता

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार ...