Breaking News

नवनिर्मित चिड़ियाघर चौकी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

गोरखपुर। अपराध व अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए चिड़िया घर क्षेत्र में बढ़ती भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में चिड़ियाघर चौकी का लोकार्पण किया चिड़ियाघर लोकार्पित हो जाने से हजारो पर्यटक प्रतिदिन महिला पुरुष बच्चे आते हैं ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षा ना महसूस हो उनके सुरक्षा के दृष्टिगत चिड़िया घर के सामने नवनिर्मित चिड़ियाघर चौकी बनाई गयी।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नवनिर्मित चिड़ियाघर चौकी का फीता काटकर एवं पूजा अर्चना कर पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। उन्होंने चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन को नई चौकी में नये जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। चिड़ियाघर के तरफ पुलिस चौकी की कमी महसूस की जा रही थी जिसे आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोकार्पण किया, जहां छोटी मोटी घटनाओं व तत्काल नियंत्रण करने में पुलिस को तत्काल मदद मिलेगी और आम जनमानस को न्याय संगत न्याय मिल सकेगा और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा।

एसएसपी ने पुलिस चौकी पर कम होने को सज्ञान में लेते हुए तत्काल फोर्स देने को कहा, जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस बल तुरन्त पहुंच सर घटना को नियंत्रित कर सके। इस दौरान एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट श्यामदेव बिंद, रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी चिड़ियाघर धर्मेंद्र जैन, आजाद नगर चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी, आजाद चौक चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय, नौकायान चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम आनंद सिंह, आरक्षी नीरज कुमार, आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल कयूम अली, हेड कांस्टेबल जेपी, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवल

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...