रविवार को वर्ल्ड कप में खेले गए 22वें मुकाबले में भारतीय टीम ने पाक को रिकॉर्ड 7वीं बार हराया. विराट को प्रतिनिधित्व वाली भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप का अपना तीसरा मुकाबला जीतने में पास रही. मैच में रोहित शर्मा ने 140 रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए, वहीं विराट ने भी सचिन को पीछे छोड़ा.अब तक बने इतने रन
जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर को पीछे करते हुए विराट कोहली वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन की 276 पारियों की तुलना में 222 पारियों में मुकाम हासिल किया. भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर दुनिया कप में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय जबकि 44 वर्ष के इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने.
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
इसी के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड सातवीं बार पाक की टीम को हराया, एक ही टीम को इतनी बार हराना भी एक रिकॉर्ड है. विराट कोहली (77) वर्ल्ड कप में पाक के विरूद्ध सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कैप्टन बन गए हैं. वर्ल्ड कप में पाक के विरूद्ध 89 रनों की जीत भारतीय टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत बन गई है. इससे पहले टीम ने 2015 में पाक को 76 रनों से हराया था.