बारिश के मौसम में कार चलाने वालों की सबसे बड़ी मुसीबत होती है विंडशील्ड ( windshield ) का धुंधला होना. कई बार वाइपर्स बेकार होने की वजह से न सिर्फ बारिश में देखना कठिन हो जाता है बल्कि वाइपर अच्छा न हो तो विंडशील्ड भी बेकार हो सकती है. वाइपर कार की उन चीजों में शामिल हैं जिस पर सबसे कम ध्यान दिया जाता है. जबकि यह बड़ा नुकसान कर सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप न सिर्फ अपनी कार के वाइपर्स का ध्यान रख सकते हैं बल्कि बारिश के मौसम में कार का भी ध्यान ( car care rainy season ) रख पाएंगे-
- वाइपर को धूप से बचाना बेहद महत्वपूर्ण है. धूप वाइपर के रबर को बेकार कर देती है. कार वाइपर ( car wiper ) की रबर जरा भी कड़ी महसूस हो या कटी-फटी दिखे तो तुरंत बदलें.
- विंडशील्ड वाइपर्स गीली सतह को साफ करने के लिहाज से बने होते हैं. इसीलिए गलती से भी कभी भी सूखी विंडशील्ड तो वाइपर से न साफ करेंं.
- कई बार कार की विंडशील्ड पर बर्फ गिरकर जमा हो जाती है. इस बर्फ को भी कभी वाइपर से हटाने की प्रयास नहीं करना चाहिए. वाइपर से बरफ साफ करने से विंडशील्ड पर स्क्रैच पड़ जाते हैं, व वाइपर भी बेकार हो जाता है.
- वाइपर बिना प्रयोग के भी बेकार हो जाते हैं इसीलिए टाइम पर इन्हें बदल देना चाहिए. जैसे ही आपको लगता है कि वाइपर परेशानी दे रहे हैं या कई दिनों तक प्रयोग न करने से भी वाइपर बेकार हो जाते हैं. यानि कुछ सौ रूपए बचाने के लालच में आप हजारों रूपए का नुकसान उठा सकते हैं.