हॉन्ग कॉन्ग में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुख्यालय की रात भर चली घेराबंदी शनिवार को शांतिपूर्ण तरीका से समाप्त कर दी. हालांकि विरोध वापस लेते हुए वे इस बात से निराश थे कि हॉन्ग कॉन्ग की नेता द्वारा विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक औपचारिक रूप से वापस लिए जाने व पुलिस की जोर-जबरदस्ती के लिए माफी की उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा एशिया के इस वित्तीय केन्द्र में यातायात को बाधित करने के लिए लगाए गए अवरोधकों को प्रातः काल तक हटा लिया था व केवल कुछ समूह खास कर युवाओं के समूह रह गए थे. कई लोग मुख्यालय के बाहर ही सोए. प्रदर्शनकारियों के अगले कदम पर विचार करने के लिए इकठ्ठा होने के बाद सरकार के केंद्रीय परिसर से होकर गुजरने वाले बड़े रास्ते पर यातायात फिर से सुचारू हो गया था. पुलिस ने बताया कि 9 महिला एवं 4 पुरुष कर्मचारियों को इस घेराव के दौरान अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
Check Also
श्रीलंका में धूमधाम से मनाया गया पोंगल
जाफना। श्रीलंका के जाफना स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने पोंगल पर्व धूमधाम से मनाया। ...