Breaking News

Childhood Mistakes : जो अब तक छिपाई

लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन की लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में 60वें दिन “बचपन में की गई गलतियों को बताने का था। जो आज तक किसी को ना बताई गई हो” बचपन की बाते हमेशा मजेदार होती है और इनको याद करके चेहरे पर बरबस मुस्कान आ ही जाती है। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि ‘ 21 मई को “एक्टिविटी एडमिन” की जिम्मेदारी रामेश्वरी जगदीश योग क्षेम ट्रस्ट के ट्रस्टी, पत्रकार और योग गुरु नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान संभाली। सभी ने अपने द्वारा छिपाई गई गलतियों को बहुत मनोरंजक तरह से सबको बताया.ऐसी गलतियां चेहरे पर मुस्कान लाने का कारण बन गई।”

सरल केयर फाउंडेशन ने 22 मार्च 2020 ऑन लाइन एक्टिविटी की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने का था । इसके जरिये लोग अपने घरो में रहने के बाद भी एक्टिविटी को पूरा करने में व्यस्त रहते थे। ऑन लाइन एक्टिविटी में शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन और सामाजिक संदेशो के टॉपिक लिए जाते थे।

सरल केयर एक्टिविटी “बचपन की गलतियों को बताने” का टास्क रखा गया था। इसमें हिस्सा लेने वालों में सुनीता राय, रेनू अग्रवाल, वनिशा शुक्ला, अंतरा श्रीवास्तव, रीता सिंह, सुधा चौधरी, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, बीना वर्मा, डॉ दीप्ति भल्ला, मनमीत कौर, रजनी दीक्षित, मनोज सिंह चौहान, मंजूलिका अस्थाना, अलका सहाय, अनुपम बाछिल, शक्ति बाजपेई, अनीता शर्मा, दीप्ति जेटली, अनीता भटनागर, पारुल कपूर, रीना त्रिपाठी, रितु गुप्ता, राखी लखन, नीरजा शुक्ला, ललिता प्रदीप, नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान, रचना अग्रवाल, रश्मि मेहरोत्रा, अमिता सिंह, ज्योति सिंह, अर्चना गोस्वामी, दीप्ति मित्तल, नेहा सिंह, रुचि रस्तोगी, ममता सिंह चौहान, हेमलता त्रिपाठी, सुराभी शर्मा, स्वाति अहलूवालिया, सरुपा तिवारी, रीता सिंह पटेल, मधु कीर्ति प्रमुख रही।

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...