लखनऊ. राजधानी के चिनहट कस्बा में मिट्टी तेल डीपो के पास रोड जाम करके लोगो ने लगाया विधायक अविनाश द्विवेदी और पार्षद दिनेश यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर पहुँच कर चिनहट थाना एसओ अच्छे कुमार ने भड़की जनता को आश्वासन देकर शांत कराया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी निकासी की समस्या से अवगत कराने के बावजूद क्षेत्रीय सभासद ने अबतक कोई प्रयास नही किया। इस लिए हम लोगों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
Tags Lucknow news
Check Also
कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद
लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...