उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के सभी लघु एवं सीमांत किसानों का फसली ऋण माफ कर दिया है। इस बाबत बैंकों में लाभार्थी किसानों का डाटा तैयार किया जा रहा है। 31 मार्च 2016 के पश्चात फसली ऋण की किस्त जमा करने वाले किसानों को कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पाएगा। योगी सरकार द्वारा किसानों का 36000 करोड़ का फसली ऋण माफ किया गया है।
सभी बैंको से लाभार्थी किसानों का डाटा मांगा गया है।उसमें यह जानकारी मांगी गई है किस किसान ने कितना ऋण किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया है। कुछ 30 मार्च 2016 तक कितना ऋण किसान में बैंक से लिया था। वह 2016-17 में किसान ने कितना ऋण लिया और 31 मार्च 2017 को कितना लोन बाकी था। किसान के बारे में पूरी जानकारी के साथ उसका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी भी मांगी गई है।
रिपोर्ट: डॉ0 जितेन्द्र तिवारी