कांग्रेस नेता राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लगातार कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। पहले जहां वो मानहानि के मामले में मुंबई की एक अदालत में पेश हुए थे, जहां 15 हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत मिल गई थी। अब राहुल गांधी पटना के सिविल कोर्ट में पेश हुए और वहां से भी उन्हें जमानत मिल गई है।
10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर राहुल गांधी को जमानत मिली। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि संविधान बचाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इसके लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी, मैं वहां वहां जाता रहूंगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो भी आरएसएस और नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा होगा, वह उनके विचारधारा के खिलाफ होगा। कोर्ट केस उनके गाल पर तमाचा है। मेरी लड़ाई संविधान, गरीबों और किसानों को बचाने की है।