Breaking News

स्टार एथलीट हिमा दास को इन जानी-मानी हस्तियों ने भी दी जीत की शुभकामनायें… 

भारत की स्टार एथलीट हिमा दास का नाम इन दिनों सबकी ही जुबान पर चढ़ा हुआ है. हिमा दास ने इस महीने यूरोप में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में पांच गोल्ड मेडल जीते. क्रिकेट जगत की तमाम महान शख़्सियतों ने भी हिमा को सलाम किया है. सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर के जरिए हिमा दास को शुभकामना दी है. तेंदुलकर के अतिरिक्त ऋषभ पंत, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ  गौतम गंभीर जैसे महान क्रिकेटरों ने भी हिमा दास को शुभकामना दी है.वहीं हिमा दास ने भी तेंदुलकर को ‘हॉल ऑफ फेम’ में चुने जाने के लिए शुभकामना दी, जिस पर तेंदुलकर ने उनसे जल्द मिलने की बात कही. हिमा ने जवाब में लिखा, ‘वो हिंदुस्तानलौटकर तेंदुलकर की ब्लेसिंग्स लेने के लिए उनसे जरूर मिलेंगे.‘ इन दोनों के बीच ट्विटर पर हुई ये वार्ता आपका दिल जीत लेगी.

उन्होंने हाल में चेक गणराज्य में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले उन्होंने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री  कुत्नो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर में 2 गोल्ड मेडल हासिल किए थे. उन्होंने चेक गणराज्य में 13 जुलाई को क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता  बुधवार को इसी देश में ताबोर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते थे.

About News Room lko

Check Also

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका, ICC ने उठाया सख्त कदम

IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जारी है। ...