Breaking News

सपा नेताओं की गुंडई से आहात परिवार ने विधान सभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडई से आहत बदायूं जिले का एक परिवार विधान सभा के सामने दूसरी बार आत्मदाह करने आ पहुंचा। पीड़ित परिवार ने विधान सभा के सामने दो बोतल में तेल उड़ेलकर खुद को आग लगा ली इससे हडकंप मच गया। हालाँकि की मौके पर मौजूद महिला सिपाही सुष्मिता यादव और शिवकुमारी ने वीरता का परिचय देते हुए पूरे परिवार को चौकी इंचार्ज दारुलशफा संजय कुमार गुप्ता और पुलिसबल के साथ दबोच लिया। पीड़ितों ने बताया कि मामला बदायूं जिले का है यहां सपा सरकार के राज्यमंत्री के रिस्तेदार ने उनकी नाबालिग बेटी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बेटी के अपहरण को छह महीने बीत गए लेकिन सत्ता पक्ष के भय से पुलिस मुकदमा होने के बाद भी न तो लड़की बरामद कर रही है और न ही अभियुक्त को पकड़ रही है। इससे आहत होकर पूरा परिवार दूसरी बार आत्मदाह करने राजधानी आ पहुंचा। बता दें यह पीड़ित 29 दिसंबर 2016 को भी परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली भेजा है जहां पीड़ितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

क्या है पूरा मामला

बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव निवासी राजवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ग्राम विकास ओमकार सिंह यादव के पुत्र बृजेश यादव जिला अध्यक्ष को-ऑपरेटिव बैंक बदायूं के रिश्तेदार ओमवीर सिंह यादव अध्यक्ष सपा विधानसभा बदायूं के भांजे धीरपाल यादव पुत्र चोब सिंह ने 5 महीने पूर्व 13 अगस्त 2016 को उसकी नाबालिक बेटी पूनम यादव का अपहरण कर लिया था। आरोपी ने मारुती कार में उसकी बेटी का अपहरण किया। इस संबंध में पीड़ित ने अपराध संख्या 320/2016 बनाम धीरपाल आदि के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी के तहत थाना मूसाझाग बदायूं में केस दर्ज करवाया था। विधान सभा लखनऊ के सामने आत्मदाह करने पहुंचे राजवीर सिंह उनकी पत्नी कांति देवी और बेटी पूजा यादव ने बताया अभियुक्त धीरपाल उक्त राज्यमंत्री के प्रभाव से उसकी बेटी का अपहरण करके अपने कब्जे में रखे हुए हैं। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को है पीड़ित न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के यहां भटक रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वह दिल्ली लखनऊ में कई बार आंदोलन वह आत्मदाह का प्रयास कर चुका है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...