लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत शनिवार को इंदिरा नगर वार्ड स्थित टीका पुरवा गांव का नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना एवं लखनऊ महापौर श्रीमती सयुक्ता भाटिया ने दौरा किया। इस दौरान नगर आयुक्त इन्द्रमणी त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद वीरेन्द्र कुमार जसवानी ‘वीरू’ एवं दर्जनों की संख्या में स्थानीय सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
अपने निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री ने टीका पुरवाई गांव में जल निगम द्वारा सीवर का काम सही समय पर नही डालने पर जल निगम अधिकारीयो को फटकार लगाकर कार्य जल्द खत्म कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही माननीय मंत्री द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर सेक्टर 18 डाकघर से ओम मार्केट सेक्टर 18/1 तक जलनिकासी हेतु नाले का निर्माण कराने के आदेश दिए गए। तत्पश्चात मंत्री महोदय से इंदिरा नगर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा यह मांग की गई कि बी-ब्लाक से इरम डिग्री कालेज होते हुए समुद्दीपुर मार्केट तक रोड के दोनो तरफ नाली व इण्टरलॉकिंग का निर्माण कराया जाये।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सेक्टर 18 समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्ष लगाया। ततपश्चात सेक्टर 18 निवासी शहीद मेजर प्रतिक मिश्रा के पिता श्री की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।