कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में राखी होटल के कमरे में नजर आ रही हैं। उनके हाथों में मेहंदी लगी है वलुक वही शादीशुदा वाला है। इस वजह से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह राखी की हनीमून की फोटोज़ हैं। अब हकीकत क्या है ये तो राखी ही जानें लेकिन फोटोज़जमकर वायरल हो रही हैं। किसी तस्वीर में राखी आंख मारते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं किसी तस्वीर में बेड पर बैठकर पोज मारती नजर आ रही हैं।
राखी की इन तस्वीरों में उनके लुक के साथ-साथ बात पर चर्चा हो रही है। वो ये कि राखी के पति कहां हैं? वह तस्वीरों में राखी के साथ क्यों नहीं दिख रहे? क्या राखी अकेले हनीमून पर गई हैं। राखी ने अभी तक अपनी विवाह व हनीमून पर मीडिया से कोई बात नहीं की है। होने कि सम्भावना है कि ये भी कोई पब्लिसिटी स्टंट हो। क्योंकि वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं।
इससे पहले राखी ने दीपक कलाल से विवाह की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाह की बात शेयर की। लेकिन जैसे ही वो दिन आया ये खबरें झूठ निकलीं।इसके बाद दीपक ने राखी के बारे में बहुत ज्यादा गलत बातें की थीं। वहीं राखी ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए अपनी गलती मानी थी। फिलहाल राखी किसी NRI से विवाह को लेकर खबरों में हैं।
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...