Breaking News

बियर ने मोदी को सौपा भाला व कहा : ‘बाघ को मार दीजिये, मोदी बोले : ‘मारना हमारे संस्कार में नहीं’

 डिस्कवरी नेटवर्क के मैन वर्सेज वाइल्ड शो के पीएम नरेंद्र मोदी वाले एपिसोड का प्रोमो शुक्रवार को जारी किया गया. वीडियो में दोनों ने दिलचस्प बातें भी कीं. बियर ग्रिल्स, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिलकर एक भाला तैयार करते हैं. इस दौरान वह मोदी से पूछते हैं- ‘‘मैंने सुना है कि बचपन में आपने जंगलों में बहुत वक्त गुजारा है?”जवाब में मोदी कहते हैं,”मैहिमालय जाता था. 17-18 वर्ष की आयु में मैंने घर छोड़ा. फिर सोच रहा था, क्या करूं क्या ना करूं. प्रकृति मुझे पसंद थी.’’बिअर मोदी से कहते हैं कि आप हिंदुस्तान के सबसे जरूरी आदमी हैं. इसलिए मेरा कार्य है आपकी हिफाजत करना.

बियर मोदी को भाला देते हुए कहा- ‘‘अगर कोई बाघ आपकी तरफ आता है, तो आप इससे उसे मार दीजिए.“इस पर मोदी कहते हैं- “किसी को मारना हमारे संस्कार में नहीं है, लेकिन इसे मैं आपकी हिफाजत के लिए इसे अपने पास रख लेता हूं.’’

भाजपा ने जारी किया प्रोमो
इस बार डिस्कवरी ने नहीं, बल्कि बीजेपी नेट्विटर पर प्रोमो जारी किया. यह 4 मिनट 24 सेकंड का है. इसमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  शो के होस्ट बियर ग्रिल्स पर्यावरण  वन्य जीवों के प्रति जागरुकता पर बात करते नजर आ रहे हैं. हिंदुस्तान में फिल्माए गए इस शो का पहला टीजर 29 जुलाई को जारी किया था.

8 भारतीय भाषाओं में भी प्रसारित होगा
एपिसोड मैन वर्सेज वाइल्ड का यह एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे दुनियाभर मेंप्रसारित होगा. इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम औरमराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल हैं. यह खास एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है.

सोशल हाइजीन पर तेजी से कार्य होगा
ग्रिल्स मोदी से पूछते हैं कि हिंदुस्तान में स्वच्छता पर वह क्या कार्य कर रहे हैं. इस पर मोदी कहते हैं, ‘‘स्वच्छता बाहरी लोग हिंदुस्तान लेकर नहीं आएंगे. यह हिंदुस्तानियों को ही लानी है. देश में लोग व्यक्तिगत हाइजीन को लेकर जागरूकता हैं, लेकिन सोशल हाइजीन पर कार्य करने की आवश्यकता है. महात्मा गांधी ने इस पर बहुत ज्यादा कार्य किया है.उम्मीद है, हिंदुस्तान सोशल हाइजीन पर तेजी से कार्य करेगा.’’

About News Room lko

Check Also

‘एफ 1’ के सेट पर चक्कर खाकर गिरे ब्रैड पिट, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानें हाल

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एफ 1’ (Film ‘F1’) अपने एलान के बाद से ही ...