Breaking News

जींस पहनकर स्कूल पहुँचने पर शिक्षक को मिला इतना बड़ा दंड, सुनते ही उड़ जाएंगे आपके होश

 आपने इस तरह की खबरें कई बार पढ़ी होगी कि सरकारी दफ्तरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है इस आदेश में बोला जाता है कि पुरुष कर्मचारी पैंट  शर्ट पहन कर आएं  महिलाएं सलवार कुर्ती या साड़ी पहन कर आएं हालांकि, इसको लेकर विभाग की भिन्न-भिन्न दलीलें होती हैं कई बार यह बोला जाता है कि ड्रेस कोड लागू करने से अनुशासन आएगा  कार्य बेहतर ढंग से होगा कई बार सामाजिक परंपराओं का हवाला दिया जाता है कि महिलाएं छोटे कपड़ पहन कर दफ्तर आती हैं  पुरुष भी टी-शर्ट पहन कर अश्लीलता का प्रचार करते हैं

ओडिशा में भी इस तरह की एक घटना हुई है एक शिक्षक की एक दिन की सैलरी इसलिए काट ली गई क्योंकि वह जींस पहन कर स्कूल पहुंचा था इसका अतिरिक्त उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जानकारी के मुताबिक, इस तरह का आदेश पहले नहीं दिया गया था कि स्कूल में शिक्षक जींस पहन कर नहीं आ सकते हैं अगर, वे नियमों की अनदेखी करते हैं तो उन्हें इसका ऐसा परिणाम भुगतना पड़ेगा

यह घटना प्रदेश के गंजाम जिले के खोलिकोट ब्लॉक की चिकिली सरकारी स्कूल की है शिक्षक पूर्णचंद्र जानी जीन्स पहन कर स्कूल पहुंचे एजुकेशन ऑफिसर अमृत प्रितिनंदा स्कूल मॉनिटरिंग करने पहुंचे थे शिक्षक के मुताबिक, वह स्कूल जीन्स पहन कर इसलिए पहुंचे थे क्योंकि उस दिन ड्रेस कोड लागू नहीं होता है लेकिन, एजुकेशन ऑफिसर जींस पहने देख कर आग बबूला हो गए  तुरंत आदेश दिया कि पूर्णचंद्र जानी की एक दिन की सैलरी काट ली जाए इसके अतिरिक्त उन्होंने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है

About News Room lko

Check Also

मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू

इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...