Breaking News

CSK ने धोनी और रेैना को किया सम्मानित

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने आईपीएल 2019 की शुरुआत से पहले अपने तीन दिग्गजों कप्तान महेंद्रसिंह धोनी, सुरेश रैना और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को सम्मानित किया। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इन तीनों को स्मृति चिंह प्रदान किया।

Yeddyurappa ने भाजपा को दिए 1800 करोड़: सुरजेवाला

CSK के साथ जुड़े

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और उस वक्त से ही धोनी, रैना और फ्लेमिंग सीएसके CSK के साथ जुड़े रहे हैं। इनकी लंबी सेवा को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने इन्हें सम्मानित किया। 2008 में सीएसके ने सबसे पहले धोनी को खरीदा था। न्यूजीलैंड के फ्लेमिंग पहले सत्र में सीएसके की तरफ से खेले थे। इसके बाद अगले सत्र में वे टीम के चीफ कोच बने। रैना भी पहले सत्र से ही इस टीम का हिस्सा रहे हैं।

सीएसके तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुका है। इस टीम ने इसके अलावा दो बार 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग खिताब भी हासिल किया है। 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सीएसके को दो साल का बैन झेलना पड़ा था। टीम ने इसके बाद 2018 में आईपीएल में धमाकेदार वापसी करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

 

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...