चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह के साथ विवाद में चल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले दल को चुनाव निशान साइकिल देने का आदेश जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि अखिलेश के नेतृत्व वाला खेमा ही समाजवादी पार्टी है और उसे ही पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह साइकिल पाने का हक है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। उत्तर प्रदेश में पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने में काफी कम समय बचा है। राज्य में सात चरणों में मतदान होंगे। मतदान 11 फरवरी से शुरू होगा। गौरतलब है कि मुलायम खेमा आश्वस्त था कि साइकिल उसी के पास रहेगी। मुलायम ने बेटे अखिलेश के प्रति नरमी दिखाते हुए कह दिया था कि अखिलेश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि उनके इस ऐलान से पिता पुत्र की दूरियां कम नहीं हुई थी।
Tags Akhilesh Mulayam singh yadav
Check Also
केंद्र सरकार पर जमकर विपक्षी सांसद; खरगे बोले- अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ तमाम नेताओं की तरफ से आरो-प्रत्यारोपों का ...