बहराइच-प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले डायल 100 पर कुछ दागी खाकी वाले कलंक लगा दिए है । उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच मे डायल 100 के वाहन पर तैनात पुलिस कर्मियों पर अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप लगा है ।इस पूरे प्रकरण मे पीड़ित के पिता के तरफ से नानपारा कोतवाली मे लिखित मे तहरीर दी गयी है । फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मामले को संज्ञान मे लेते हुये पड़ताल कर रहे है । जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में चलने वाली डायल 100 की गाड़ी UP-32 BG-1535 पर तैनात हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव और वाहन चालक सतीश सिंह के ऊपर अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप लगा है । जानकारी मुताबिक फर्जी मामलों का धौंस जमाकर लखइया गाँव दाखिला बितानियां इलाके के रहने वाले कुबेर नाथ नाम के एक ग्रामीण के दो बेटों धनपत और अजय को गाँव से अगवा कर सुनसान इलाके में बने एक कमरे के अंदर बंधक बनाकर टार्चर करने आरोप लगा है । आरोपी पुलिसकर्मियों ने अपहृत युवको को छोडने के लिए दो लाख रुपयो की माग किए थे , आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए अपहृत युवको के परिजनो से यथाशीघ्र पैसे देने का दबाव बना रहे थे पैसे ना देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे । हालांकि पिता की शिकायत पर सीईओ नानपारा अजय भदौरिया ने छापेमारी पर अपहृत युवको को सकुशल बरामद किया । पीड़ित के पिता ने नानपारा कोतवाली मे लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग किया है ।
.