Samsung ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip की कीमत में 7 हजार रुपये की कटौती कर दी है. अब फोन की शुरुआती कीमत 1,15,999 रुपये से घटकर 1,08,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा कंपनी इस स्टाइलिश फोल्डेबल फोन पर 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस भी दे रही है.
ग्राहक इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. नो-कॉस्ट ईएमआई सभी मुख्य बैंक के कार्ड्स पर ऑफर की जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को आप अधिकतम 18 महीने तक की ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
गैलेक्सी Z फ्लिप के स्पेसिफिकेशन्स
मेन डिस्प्ले- 6.7 इंच की फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स, 425 ppi
सेकंडरी कवर डिस्प्ले- 1.06 इंच
प्रोसैसर- स्नैपड्रैगन 855+
रैम- 8जीबी
सैल्फी कैमरा- 10 मेगापिक्सल
मेन कैमरा- 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर + 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल प्राइमरी
खास कैमरा फीचर्स- OIS सपॉर्ट और 8X डिजिटल जूम
ऑपरोटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI
बैटरी- 3,300mAh