Breaking News

दिल्ली के इन हिस्सों में लोगो को गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किये बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली में फिर झमाझम बारिश होने के संभावना हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि  को भिन्न-भिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में  को बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे. इस दौरान सफदरजंग, पालम, लोधी रोड  नजफगढ़ जैसे कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि आयानगर में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि को भिन्न-भिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. इससे पहले भी बारिश की उम्मीद तो है, लेकिन यह छोटे हिस्से में छिटपुट होगी. वहीं गुरुवार के वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.

About News Room lko

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...