Breaking News

यदि आपके फ़ोन में भी मौजूद हैं ये 9 मोबाइल App तो आज ही इन्हें कर दे Uninstall अथवा हैक हो जाएगा आपका डाटा

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है और इसमें बताई हर बात पर आपको ध्यान देना चाहिए. दरअसल गूगल की तमाम सख्ती के बाद भी हैकर्स किसी न किसी तरह प्ले स्टोर में जगह बना लेते हैं और फिर लोगों के फोन से डेटा चुराते हैं.

गूगल ने जिन 9 ऐप पर कार्रवाई करते हुए इन्हें अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है, उनमें 7 स्मार्टफोन ऐप हैं और 2 स्मार्ट टीवी से जुड़े ऐप हैं. आइए एक-एक करके जानते हैं इन ऐप के नाम.

सुपर हीरो इफेक्ट (Super Hero Effect)

क्लासिक इमोजी कीबोर्ड (Classic Emoji Keyboard)

क्यूआर कोड स्कैन (QRcode Scan)

इमोजीवन कीबोर्ड (EmojiOne keyboard)

बैटरी चार्जिंग एनिमेशन (Battery Charging Animations Battery Wallpaper)

वॉल्यूम बूस्टर (Volume Booster Loud Sound Equaliser)

डेजलिंग कीबोर्ड (Dazzling Keyboard)

स्मार्ट टीवी से जुड़े इन 2 ऐप पर भी हुई है कार्रवाई

स्मार्ट टीवी रिमोट (Smart TV Remote)

हेलोवीन कलरिंग (Halloween Coloring)

ऐसे ऐप पर फर्जी रेटिंग और कमेंट्स भी कराए जाते हैं. जब लोगों को इस पर भरोसा हो जाता है और वह इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो कुछ दिन बाद हैकर्स ऐप का अपडेट जारी कर उसमें जोकर मालवेयर घुसा देते हैं. इसके बाद यह मालवेयर आपके फोन में सेंध लगा देता है.

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...