रायबरेली। समाजसेवी डा0 अमिताभ कुमार पाण्डेय ने आज नगरिय क्षेत्र में घूमन्तू, रिक्शा चालक, आटो चालक, पटरी दुकानदार, भीक्षा मांगने वाले, असहाय व निर्धन लोगो के लिये 500 पैकेट खाद्य सामग्री की बांटी। जिसमें आटा, दाल, चावल आदि 10 किलो के पैकेट की पहली खेप नगर क्षेत्र के जुनारधार, खोर, गड़रियन का पुरवा व कांशीराम कालोनी खण्ड 1 व 2 में सोशल दूरी को अपनाते हुये स्वयं यह सामग्री सीधे पात्र व्यक्तियो को अपने हाथ से बांटी।
पाण्डेय ने कहा कि इस महामारी और आपदा के दौर पर वह अपनी नगर क्षेत्र की गरीब व निर्धन जनता के साथ खड़े है और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगें। नगर क्षेत्र में किसी भी गरीब व निर्धन असहाय लोगो को भूखे पेट नहीं रहने देंगे। उन्होने कहा कि जिनके पास खाद्य समाग्री नहीं पहुंच पा रही है उनके लिये वह भोजन के पैकेट भी पहुंचाने का कार्य करेगें।