Breaking News

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के घर में अकस्मित लगी भीषण आग, अंदर मौजूद थी पत्नी व बच्चा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर  बिग बॉस में भाग ले चुके एस श्रीसंत के घर में आग लगने की समाचार सामने आई है. इस घटना में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है.ज्यादा देरी किए बिना ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया. यह आग उनके कोच्चि स्थित आवास में लगी. एक कमरे के कुछ हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा है. जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ, उस समय घर में श्रीसंत की पत्नी  बच्चा उपस्थित थे.

हालांकि उन दोनों को इसमें कोई चोट नहीं पहुंची. वैसे हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डी के जैन ने आदेश दिया था कि कथित स्पॉट फिक्सिंग मुद्दे में प्रतिबंध का सामना कर रहे श्रीसंत का बैन अगले साल अगस्त में समाप्त हो जाएगा. श्रीसंत छह साल से प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं.अगस्त 2013 में बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग मुद्दे में श्रीसंत पर बैन लगा दिया था.

लोकपाल ने बोला था कि, ‘श्रीसंत पहले ही प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं  वह लगभग 6 साल का समय पूरा कर चुके हैं’. उन्होंने बोला कि, ‘अब श्रीसंत 30 साल के पार पहुंच चुके हैं बतौर क्रिकेटर उनका सर्वश्रेष्ठ दौर गुजर चुका है. मेरा मानना है कि किसी भी तरह के व्यावसायिक क्रिकेट या बीसीसीआई या उसके मेम्बर संघ से जुड़ने पर श्रीसंत पर लगा बैन 13 सितंबर, 2013 से सात साल का करना न्यायोचित होगा.‘ इसके बाद BCCI द्वारा श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटा लिया गया था.

About News Room lko

Check Also

IND vs ENG: टीम इंडिया की हालत इतनी खराब, ऐसा प्रदर्शन आखिरी बार 10 साल पहले हुआ था

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ...