बिग बॉस-11 फेम अर्शी खान अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है उनका पॉलिटिक्स से दूरी बनाना. जी हां, मॉडल अर्शी खान कांग्रेस पार्टी की नेता थीं व अब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र अपने फिल्मी करियर की वजह से लिया है, जबकि उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र देने का ऐलान किया है.
अर्शी खान ने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र देते हुए ट्विटर पोस्ट लिखा है- ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बढ़ रहे कार्य की वजह से अब मेरे लिए पॉलिटिक्स में सहयोग देना बहुत कठिन हो गया है.मैं भारतीय नेशनल कांग्रेस से त्याग पत्र देती हूं. पार्टी का मुझपर विश्वास करने व समाज की देखभाल करने का मौका देने के लिए शुक्रिया. मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक की तरह हमेशा इन बातों का समर्थन करती रहूंगी.‘
साथ ही उन्होंने लिखा यह भी कहा, ‘फिल्मों, वेब सीरीज व म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन से की गई कमिटमेंट्स के अतिरिक्त मेरे त्याग पत्र देने का व कोई कारण नहीं है. मैं एक एक्ट्रेस, एंटरटेनर व इंसान के रूप में लोगों के बीच पहचान बनाने का इंतजार कर रही हूं. आपके प्यार व सपोर्ट के लिए शुक्रिया.‘ बता दें कि अर्शी खान लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं व उन्हें मुंबई प्रदेश माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था.
वहीं उन्होंने शूटिंग शेट पर बोला था, ‘कलाकार को स्टेज पर शो करने पड़ते हैं, ठुमके लगाने पड़ते हैं व बिकिनी पहनती हैं. यह जीवन स्टाइल एक नेता के लिए अच्छा नहीं है. अगर वह कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करती, तो बाद में लोग कहते कि देखों कांग्रेस पार्टी की नेता बिकिनी पहन कर नाच रही है. इसलिए वह पॉलिटिक्स में नहीं आना आईं.‘
बता दें कि अर्शी खान बिगबॉस-11 में अपने ड्रामों की वजह से खबरों में आ गई थीं व उसके बाद से वो अपने बयानों से खबरों में स्थान बना लेती हैं. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने के दावा भी किया था. वहीं हाल ही में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी, जिससे वो सुर्खियों में आई थीं.