Breaking News

स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन

वाराणसी। रविवार को विद्याश्रम द साउथ पाइंट स्कूल, बेटावर में स्थापना दिवस मेले का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “हमारे चारो ओर विज्ञान।” इस प्रदर्शनी में प्री-स्कूल से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में माडल तैयार करके उसे प्रदर्शित किया।

सोचिये चैटजीपीटी पर कितने खतरे, कितने अवसर!

स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन

इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गयी जिसमें (राजस्थानी) घूमर नृत्य, बीहू नृत्य, होली, राग काफी तथा राग भूपाली और तराना आकर्षण के केन्द्र रहे। इन सभी कार्यक्रमों के आकर्षण के दो सूत्रधार थे जो किसी दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर आये थे और पृथ्वी की सभी गतिविधियों से वे प्रभावित होते रहे।

स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन

इस नाटक का निर्देशन विद्यालय की निदेशिका प्रो नीता कुमार ने तथा एलियन्स (सूत्रधार) की भूमिका अश्विनी और आयुष्मान ने निभायी। इस अवसर पर उपस्थित बेटावर तथा बनारस के अनेक गणमान्य व्यक्तियों तथा बच्चो के अभिभावको ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चो को प्रोत्साहित किया। इस मेले में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के भी स्टाल लगाये गये।

स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन

गोरखपुर के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 24 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (Central Placement Cell) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव (Placement ...