Breaking News

इस रामबाण इलाज़ से चश्मे को हमेशा के लिये कहे गुडबाई, जरुर देखे

वर्तमान समय की लाइफस्टाइल बेहद ही बिक्सी होती जा रही है ऐसे में आप अपनी स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं आजकल खानपान में वह शुद्धता नहीं रहीं जो हमारे शरीर के पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकें आँखों की कमज़ोरी भी आपको ऐसे में कठिनाई देती है रौशनी कम होने के कारण आपको चश्मा लगाना पड़ता है अगर आप इसी चश्मे का हटाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ढंग बताने जा रहे हैं जिससे आपका चश्मा हमेशा के लिए निकल जायेगा

लार करेगी अपना काम
आंखों की लाइट इसकी लिक्विडिटी इसमें एसिडिक प्रोडक्शन बढ़ने पर कम हो जाती है ऐसे में लार जो कि एल्कालाइन नेचर का होता है वो इस एसिड को कंट्रोल कर आंखों की लाइटबढ़ाने में मदद करता है इसके लिए प्रातः काल उठते ही बिना मुंह धोएं बासी मुंह की लार को लेकर आंखों में काजल की तरह लगाएं कुछ महीनों तक ऐसा हर रोज करें  जल्द ही चश्मे को हमेशा के लिए हटाएं

सौंफ  खीरे का पेस्ट
इसके अतिरिक्त आप चाहे तो एक सौंफ  खीरे से बने एक सरल से पेस्ट का प्रयोग कर सकती हैं इससे लाइट बढ़ने के साथ ही आपकी आंखें बहुत ज्यादा रिलैक्स भी होंगी इसके लिए एक चौथाई कप सौंफ आधा घंटा पानी में भिंगो दें इसके बाद इसे आधे खीरे के साथ मिलाकर मिक्सर में पीस लें इसे 10 मिनट फ्रिज में रख दें अब इस पेस्ट को अपने अंडरआई एरिया  आंखों पर लगाएं 15 मिनट बाद इसे हटा लें याद रखें इसके प्रयोग से पहले अंडरआई एरिया को हल्के हाथों से मालिश करें

About News Room lko

Check Also

आसमान से देखना चाहते हैं महाकुंभ का अद्भुत नजारा, तो ऐसे बुक करें हेलिकॉप्टर राइड

पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ 2025 की शुरुआत बीते दिन 13 जनवरी से हो चुकी है। ...