Breaking News

शहीदों के परिवार को गोद लेंगे IAS अधिकारी

नई दिल्ली. आईएएस अधिकारियों ने एक नजीर पेश करते हुए शहीद परिवार का पूरा जिम्मा उठाने का मन बनाया है। नक्सल विरोधी अभियान और कानून-व्यवस्था लागू करने के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षा बलों के परिवार को सहायता देते हुए आईएएस अधिकारियों ने अनोखी पहल की है।

अधिकारियों ने प्रभावित परिवार को गोद लेने का मन बनाया है ताकि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और सरकार की तरफ से रुकी हुई वित्तीय की कमी को दूर किया जा सके।

एसोसिएशन ऑफ आईएएस ऑफिसर ने कहा कि सभी आईएएस अधिकारी एक शहीद जवान के परिवार को गोद लेंगे और 5-10 साल के बीच उनका सहारा बनेंगे। इंडियन सिविल ऐंड ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस(सेंट्रल) एसोसिएशन के मानद सेक्रटरी संजय भूसरेड्डी ने कहा,अधिकारियों को गोद लिए परिवार को प्रत्यक्ष मदद देने की जरूरत नहीं होगी,बल्कि उनका साथ देंगे और उनका सहारा बनेंगे ताकि उन्हें सुरक्षा और भरोसा महसूस हो सके कि इस संकट की घड़ी में देश उनके साथ है।

शुरुआत में पिछले 4 बैच के 600-700 युवा अधिकारियों से एक परिवार को गोद लेने को कहा गया है। ये अधिकारी अपने इलाके के शहीद जवान के परिवार से संपर्क करेंगे और उन्हें पेंशन,ग्रैचुटी और अन्य दूसरे काम जैसे बच्चों के स्कूल ऐडमिशन,नौकरी,विशेष ट्रेनिंग जैसे मामलों में मदद करेंगे। अगर जवान का परिवार किसी स्टार्ट-अप में रुचि लेगा तो अधिकारी वित्तीय संस्थान के जरिए मदद दिलाने का प्रयास भी करेंगे।

आईएएस अधिकारी भूसरेड्डी ने कहा, ‘राज्य सिविल सर्विस के सीनियर अधिकारी भी ऐसे परिवार को स्वेच्छा से गोद ले सकेंगे।’ राज्य सरकार से कहा गया है कि वे ऐसे जवानों के परिवार का ब्यौरा एसोसिएशन के साथ साझा करेंगे। भूसरेड्डी ने कहा कि इसी तरह की जानकारी रक्षा मंत्रालय,बीएसएफ,सीआरपीएफ,सीआईएसएफ, आईटीबीपी से भी मांगी जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...