अमेरिका में वर्ल्ड सेंटर पर 9 सितंबर 2001 में हुए हमले की 18वीं बरसी पर काबुल में यूएस के दूतावास के पास बुधवार को बड़ा धमाका हुआ. अभी तक किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की स्थान धुआं उठते देखा गया. न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह एक तरह का रॉकेट ब्लास्ट था.
यह घटना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा तालिबान नेताओं के साथ शांति बातचीत रद्द करने के निर्णय के बाद हुई. बातचीत 8 सितंबर को कैंप डेविड में होनी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने काबुल में 5 सितंबर को हुए कार धमाके में एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोगों की मृत्यु के बाद यह निर्णय किया.
इससे पहले अफगानिस्तान के मैडन वर्दक प्रांत में अमेरिकाके एयर हड़ताल में करीब सात नागरिकों की मृत्यु हो गई. यह हमला रविवार को हुआ. अफगान के न्यूज एजेंसी के अनुसार, प्रांत के निवासियों ने सरकार से घटना की जाँच करने की अपील की है.