Breaking News

जीजा ने किया साली की हत्या

फतेहपुर. चांदपुर पुलिस ने गोपालपुर धधौरा गांव में विगत दिनों हुयी युवती की हत्या में शामिल जीजा राजेश कुमार दुवेदी पुत्र स्व0 सौखीलाल त्रिवेदी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

हत्याकांड का खुलास करते हुए फतेहपुर थाना अध्यश राधेश्याम राव ने बताया मृतका सुमन आरोपी राजेश की सगी साली थी। उसका अपने जीजा राजेश से पिछले 4-5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साली जीजा के प्रेम प्रपंच के चलते ही उसकी खुद की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गयी थी। इस बीच सुमन का राजेश के बड़े भाई से भी सम्बन्ध स्थापित हो गया।

गेंहू के बटवारे को लेकर हुए विवाद में हुयी युवती की हत्या

आरोपी राजेश ने बताया घर में गेंहू के बटवारे को लेकर भाभी और सुमन के बीच बीते 20/21 मई को झगड़ा हो रहा था। बार बार मना करने पर भी जब सुमन नहीं मानी तो उसने क्रोधवश आँगन में रखे डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे सुमन की मौके पर मौत हो गयी।यह देखकर घबराकर भाभी भानमती अपने बच्चों को लेकर मौहारी चली गयी और राजेश ने सुमन की लाश को आँगन के पीछे कमरे में बंद कर कानपुर भाग गया।

रिपोर्ट: डॉ0 जितेन्द्र तिवारी

About manage

Check Also

दिल्ली और मुजफ्फरपुर के बीच गाजीपुर होते हुए चलेगी स्पेशल ट्रेन: 1 से 29 मई तक चलेगी आनंद विहार से, जबकि 2 से 30 मई तक मुजफ्फरपुर से होगी रवाना

  गर्मियों में वाया गाजीपुर चलेगी स्पेशल ट्रेन। रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की ...