Breaking News

सुष्मिता सेन से फैन ने पूछ लिया शादी को लेकर सख्त सवाल, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री सुष्मिता सेन 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वह अब भी अकेली हैं। हाल ही में एक फैन ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया है। अभिनेत्री ने कहा है कि वह शादी के लिए सही इंसान की तलाश कर रही हैं। उन्होंने ये बात इंस्टाग्राम के जरिए कही।

सुष्मिता ने फैन को दिया मजेदार जवाब
सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस से बातचीत की। चैट के दौरान एक यूजर ने उनसे उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं शादी करना चाहती हूं। मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक। ऐसे थोड़े होती है शादी। कहते हैं न, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है, दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न, शादी भी कर लेंगे।’

ललित मोदी से जुड़ चुका रिश्ता
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन का नाम आखिरी बार ललित मोदी से जुड़ चुका है। साल 2022 में ललित मोदी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी थी। उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को लेकर पोस्ट किया था। कयास लगाए गए कि दोनों शादी रचाने वाले हैं। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं।

दो बेटियों की मां हैं सुष्मिता
आपको बता दें कि सुष्मिता लाइम लाइट से दूर रहती हैं। वह अपने करिअर से इतर अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है। वह इनकी परवरिश करती हैं। इस दौरान उनका कई लोगों से नाम जुड़ा। ललित मोदी से पहले अफवाहें थीं कि सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने दोनों के साथ शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

About News Desk (P)

Check Also

TV star Rahul Raj Singh की विकास गुप्ता व काम्या को challenge, कहा- Bigg Boss के आगामी सीजन में करें’Face off’

Entertainment Desk। टीवी स्टार राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) ने हाल ही में प्रयुषा ...