Breaking News

बढ़त गंवाकर फ्लैट स्तर पर आया शेयर मार्केट, निफ्टी 10700 के करीब

शेयर मार्केट बढ़त गंवाकर फ्लैट स्तर पर आ गया. इससे पहले सेंसेक्स 153 अंक की बढ़त के साथ 36,246.04 पर पहुंचा था. निफ्टी में 42 प्वाइंट की तेजी आई. इसने 10,746.80 का उच्च स्तर छुआ

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 17  निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. यस बैंक के शेयर में 5% उछाल आया. मारुति में 2.3% तेजी देखी गई. हीरो मोटोकॉर्प 1.5%  एचडीएफसी बैंक 1.3% ऊपर आया.

दूसरी ओर एनटीपीसी का शेयर 2.5% लुढ़क गया. ओएनजीसी में 2% नुकसान देखा गया. क्षमता ग्रिड के शेयर में 1.8%  एक्सिस बैंक में 1% गिरावट दर्ज की गई.

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...