लखनऊ. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर एक बार फिर से पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए पुलिस एसोसियेशन बनाए जाने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं, इस सम्बन्ध में वह विधिक प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मात्र आईपीएस और पीपीएस अफसरों के लिए पुलिस एसोसियेशन हैं पर ये एसोसियेशन पूरे दमखम से पुलिस सम्बन्धी मामलों को उठा नहीं पाते हैं और ज्यादातर अपने ही मामलों में उलझे रहते हैं।
अमिताभ ने कहा कि अब समय आ गया है कि पूरे पुलिस विभाग को एक ईकाई मानते हुए इसके लिए एक संगठित पुलिस एसोसियेशन बनायी जाए जिसमे पद और संवर्ग का भेद न हो और जो सामूहिक रूप से पुलिसकर्मियों और पुलिस विभाग की समस्याओं के सम्बन्ध में काम करे। उन्होंने कहा कि एक विधिक एसोसियेशन के अभाव में पुलिसकर्मी कई बार अपनी पूरी बात और अपनी समस्या सामने नहीं रख पाते हैं,जिसका सीधा असर पुलिसकर्मियों के मनोबल और उनके कामकाज पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस हेतु पुलिस विभाग के विभिन्न संवर्ग के लोगों की सामूहिक सहमति से शासन के समक्ष अनुमति हेतु अनुरोध किया जायेगा।