Breaking News

अटेवा प्रदेश कार्यकारिणीय की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री डा. नीरज पति त्रिपाठी के संचालन में सम्पन्न हुई। कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए और आगे के पेंशन आंदोलन को धारदार बनाने के लिए संगठन की मजबूती और जनसंपर्क पर जोर दिया गया।

बैठक में पेंशन आंदोलन एवं संगठन हित में और कहीं विषयों पर सहमति बनी। सभी ने एक राय होकर चुनाव को देखते हुए पुरानी पेंशन के मुद्दे को मजबूती से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। और स्थिति सामान्य होने पर एक बडा आन्दोलन करने पर विचार विमर्श किया गया।

वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश टीम के जुझारू प्रदेश उपाध्यक्षगण चन्द्रहास सिंह, डॉ. आशाराम यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेशीय मन्त्रीगण विजय प्रताप यादव, संजय उपाध्याय, डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार सैनी ”कुली’, आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत, संगठन मंत्री रजत प्रकाश, संदीप वर्मा, डॉ. भूरी सिंह, राजेश जायसवाल, अशोक कनौजिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी धर्मेंद्र गोयन, महिला मोर्चा प्रभारीरंजना सिंह, सलाहकार डॉ. आनंदवीर सिंह, ओम प्रकाश कनौजिया, राकेश रमन, संयुक्त मन्त्रीगण निर्भय सिंह गुर्जर, सादिक अब्बास, अखिलेश यादव, बीरेंद्र पटेल, राधा प्यारी रावत सदस्य कार्यकारिणी, डॉ. पंकज गुप्ता, दयाशंकर, डॉ. नीलम तिवारी सहित सभी साथी ढाई घण्टे चली मैराथन बैठक में जुड़े रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...