इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म डियर माया लीक से हटकर बनी फिल्मों को देखने के शौकीन दर्शकों को पसंद आएगी। हालांकि फिल्म का दूसरा हाफ धीमी गति से आगे बढ़ता है लेकिन कहानी सशक्त होने के नाते दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म में बनी रहती है। निर्देशक सुनैना भटनागर की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने एक ऐसे विषय को अपनी पहली फिल्म के लिए चुना जोकि व्यवासयिक दृष्टि से ज्यादा लाभ देने वाला नहीं है। सुनैना निर्देशक इम्तियाज अली की सहयोगी रह चुकी हैं इसलिए कई जगह इम्तियाज की छाप देखने को मिलती है।
Tags Director Sunaina Bhatnagar Film Deer Maya Imtiaz Ali Individual
Check Also
Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़
Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...