Breaking News

शिवराज ने तोड़ा अनशन

मध्य प्रदेश में शांति बहाली के लिए गांधीवादी स्टाइल अपनाने के दूसरे दिन सीएम शिवराज सिंह चैहान ने अपना उपवास तोड़ दिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी ने शिवराज को नारियल पानी पिलाकर उनका उपवास तुड़वाया। उपवास तोड़ने पहले अपने संबोधन में शिवराज सिंह ने एक बार फिर किसानों के साथ होने की बात दोहराई साथ ही हिंसा के लिए जिम्मेदार तत्वों पर कार्रवाई की बात कही।
शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि वह एसी कमरों में बैठने वाले सीएम नहीं हैं। उन्होंने कहा, श्जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया। सीएम ने अपने संबोधन में भारतीय किसान संघ जैसे संगठनों को साथ देने के लिए शुक्रिया भी कहा। गौरतलब है कि एमपी में किसान आंदोलन के शुरुआती दिनों में सीएम से आश्वासन मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था।

 

About Samar Saleel

Check Also

गृह मंत्रालय ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 40 आईएएस और 26 आईपीएस अफसरों का तबादला

ईटानगर:  केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एजीएमयूटी ...