Breaking News

मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलो में जारी किया बारिश का अलर्ट, हो जाए सावधान

प्रदेश में मानसून भले ही विदा होने वाला है, लेकिन अभी भी बारिश का दौर जारी है. देहरादून में शुक्रवार तड़के हुए बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. बारिश के कारण कई कालोनियों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों कठिनाई हो रही है. वहीं क्लेमेंटटाऊन क्षेत्र में बारिश के कारण कई घरों में बहुत ज्यादा नुकसान भी हुआ है. लोकल लोगों के अनुसार, आशारोड़ी क्षेत्र में बादल फटने की भी सूचना है.

वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. साथ ही भूस्खलन  आकस्मिक बाढ़ का अंदेशा जताते हुए अलावा सावधानी बरतने के आदेश भी जारी किए हैं. उधर, गढ़वाल में टिहरी में भी मूसलाधार बारिश से ठंड बढ़ गई है.

इन जिलों में अलर्ट

मौसम केन्द्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश के नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ के कई इलाकों में बारिश होने के संभावना हैं. वहीं, शनिवार 28 सितंबर को रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़  बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
इसके अतिरिक्त देहरादून, टिहरी, पौड़ी  नैनीताल के क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार भारी से बहुत भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन  मैदानी इलाकों में एकाएक बाढ़ आ सकती है. इसको लेकर लोकल लोगों से सर्तक रहने को बोला गया है. साथ ही प्रशासन को एहतियाती सुरक्षा तरीका करने के आदेश दिए हैं.
जयकोट  पांगला के बीच पहाड़ी टूटने से सड़क निर्माण में लगे एक मेहनतकश की मृत्यु हो गई. पहाड़ी से बड़ी तादाद में बोल्डर-मलबा गिरने से कैलाश यात्रा मार्ग बंद हो गया है. बृहस्पतिवार प्रातः काल करीब 11 बजे जयकोट के गस्कू तोक  पांगला के बीच घोपटापानी पर एकाएक पहाड़ी दरक गई. बोल्डरों की चपेट में आने से पांगला निवासी दलीप सिंह (52 ) पुत्र प्रताप सिंह नदी में छिटक गया. उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

घटना की सूचना पर सोसा से राजस्व टीम  पांगला थाने से एसओ नरेंद्र सिंह जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. धारचूला से घटनास्थल गई एसडीआरएफ की टीम ने मृत शरीर को निकालकर धारचूला पहुंचाया. मृत शरीर का धारचूला में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक मेहनतकश की दो बेटियां  एक बेटा है.

दलीप सिंह की मजदूरी से ही परिवार का भरण पोषण होता था. परिवार के एकमात्र कमाऊ मेम्बर की मृत्यु से परिजन गहरे सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पहाड़ी से बोल्डर गिरे वहां से कुछ ही मिनट पहले यात्रियों से भरी एक जीप गुजरी थी. यदि जीप के गुजरने में थोड़ी सी भी देरी हुई होती तो बड़ा एक्सीडेंट होने कि सम्भावना था. पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से देर शाम तक कैलाश यात्रा मार्ग नहीं खुला था.

About News Room lko

Check Also

भाजपा की बड़ी घोषणा, दिल्ली के हर बुजुर्ग को मिलेगी ऑन डिमांड पेंशन

नई दिल्ली।  दिल्ली भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले ऐसी बड़ी घोषणा की है जो ...